नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत आगामी द वोग वेडिंग शो (वीडब्ल्यूएस) के छठे संस्करण का चेहरा होंगी. कंगना ने बयान में बताया, "वोग वेडिंग शो के छठे संस्करण का चेहरा होना पूरी तरह से अविश्वसनीय है. सभी पोशाकों और आभूषणों के साथ शूटिंग करने में मजा आया."

तीन अगस्त से शुरू होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी यहां ताज पैलेस होटल में होगी. इस दौरान अनीता डोंगरे, मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, तरुण तहिलियानी, गौरव गुप्ता और राहुल मिश्रा जैसे देश के बड़े डिजाइनर मौजूद होंगे.




बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नज़र आएंगी. इसके अलावा कंगना फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग भी कर रही हैं.